Lockdown 4: 31 May तक देश में Lockdown, शाम 7 बजे से लेकर 7 बजे सुबह तक Night Curfew| वनइंडिया हिंदी

2020-05-17 963

The fourth phase of the lockdown starts on Monday 18 May. The fourth phase will run till 31 May. This time there has also been talk of imposing night curfew in the guideline. No movement of any kind will be allowed from 7 pm to 7 am. Local authorities will have to issue orders in this regard

लॉकडाउन का चौथा चरण सोमवार 18 मई से शुरू हो रहा है. चौथा चरण 31 मई तक चलेगा. इस बार गाइडलाइन में नाइट कर्फ्यू लगाने के भी बात कही गई है. शाम 7 बजे से लेकर 7 बजे सुबह तक किसी भी तरीके के मूवमेंट की इजाजत नहीं होगी. स्थानीय अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी करना होगा

#Lockdown4 #NightCurfew #oneindiahindi